Question :

‘ दुर्गा ’ का पर्यायवाची है-


A) भारती
B) श्री
C) धात्री
D) ज्योत्स्ना

Answer : C

Description :


‘दुर्गा’ का पर्यायावाची शब्द धात्री है, इनके अन्य पर्याय – चण्डिका, कालिका, कामाक्षी, सुभद्रा।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

सरस्वती – शारदा, भारती, वीणापाणि, वागीश।

चाँदनी – चंद्रिका, कौमुदी, ज्योत्स्ना, चन्द्रकला।

लक्ष्मी – श्री, पदमासना, सिन्धुसुता, रमा, कमला।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

धेनु-


A) तनुजा
B) भद्रा
C) गिरिजा
D) शैलजा

View Answer

Related Questions - 3


‘ अर्जुन ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) अनूठा
B) अवश्व
C) ध्वान्त
D) पार्थ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा ‘असुर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?


A) निशिचर
B) दनुज
C) राक्षस
D) महाकाय

View Answer

Related Questions - 5


‘वसंत’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) भ्रमर
B) ऋतुराज
C) चंद्रिका
D) मयूर

View Answer