Question :

‘कृषक’ का पर्यायवाची शब्द  है-


A) धोबी
B) किसान
C) मजदूर
D) बढ़ई

Answer : B

Description :


‘कृषक’ का पर्यायवाची शब्द किसान है, इसके अन्य पर्याय – काश्तकार, खेतिहर, हलधर।

 

शेष विकल्प-

कर्मकीलक – धोबी, धोवत, बरेठा, रजक।

मजदूर – श्रमिक, सेवक, कुली, दास।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा ‘किरण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?


A) मरीचि
B) रश्मि
C) पुष्कर
D) दीप्ति

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से एक शब्द ‘आम’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) अतिसौरभ
B) सहुकार
C) अंबु
D) रसाल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 4


कुंदन का पर्यायवाची होगा-


A) हेम
B) दुश्मन
C) मतंग
D) स्वजन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) प्रभाकर
B) विभाकर
C) दिनकर
D) दिनेश

View Answer