Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

Answer : D

Description :


पर्यायवाची शब्द को प्रतिशब्द भी कहते हैं, और जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं। इस प्रकार कथन 2 और 3 सही हैं। जबकि हिन्दी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तत्सम शब्द होते हैं।


Related Questions - 1


तलवार शब्द का पर्याय नहीं है-


A) खड्ग
B) असि
C) करवाल
D) कुठार

View Answer

Related Questions - 2


‘एषा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) इच्छा
B) प्यार
C) लोभ
D) लालच

View Answer

Related Questions - 3


‘शाश्वत’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) आंशिक
B) साकार
C) चिरंतन
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘अनाथ’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) बेसहारा
B) यतीम
C) अनाड़ी
D) निराश्रित

View Answer

Related Questions - 5


‘मर्कट’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) पानी
B) पुत्र
C) बंदर
D) मित्र

View Answer