Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

Answer : D

Description :


पर्यायवाची शब्द को प्रतिशब्द भी कहते हैं, और जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं। इस प्रकार कथन 2 और 3 सही हैं। जबकि हिन्दी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तत्सम शब्द होते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) वाणी
B) कमला
C) वीणापाणि
D) शारदा

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए : 

 

मिथ्या


A) इनमें से कोई नहीं
B) काल्पनिक
C) सच्चा
D) झूठा

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से एक ‘रसा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) रत्नगर्भा
B) अचला
C) धरित्री
D) तमिस्त्रा

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा शब्द अंधकार का पर्यायवाची है-


A) तम
B) अँधेरा
C) अमावस्या
D) तिमिर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में ‘शिव’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) शिवालय
B) रुद्र
C) रुद्राक्ष
D) हरि

View Answer