Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

Answer : D

Description :


पर्यायवाची शब्द को प्रतिशब्द भी कहते हैं, और जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं। इस प्रकार कथन 2 और 3 सही हैं। जबकि हिन्दी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तत्सम शब्द होते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनें।

 

ग्रीवा


A) पैर
B) कलाई
C) पृष्ठ
D) गरदन

View Answer

Related Questions - 3


धूसर का पर्यायवाची होगा-


A) खनक
B) सदन
C) बेसर
D) गजवदन

View Answer

Related Questions - 4


‘ स्त्री ’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) तरुणी
B) प्रमदा
C) ललाम
D) ललना

View Answer

Related Questions - 5


‘एषा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) इच्छा
B) प्यार
C) लोभ
D) लालच

View Answer