Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

Answer : D

Description :


पर्यायवाची शब्द को प्रतिशब्द भी कहते हैं, और जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं। इस प्रकार कथन 2 और 3 सही हैं। जबकि हिन्दी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तत्सम शब्द होते हैं।


Related Questions - 1


‘देवता’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-


A) सुर
B) अमर
C) देव
D) सुधाकर

View Answer

Related Questions - 2


सुधी, मनीषी, बुध निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?


A) पंडित
B) धनी
C) पति
D) गुरु

View Answer

Related Questions - 3


‘कमल’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) आलिन्द
B) अरविन्द
C) अखिल
D) निखिल

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से पर्याय शब्द-युग्म हैं-


A) स्त्री - पुरुष
B) वन - उपवन
C) नीर - क्षीर
D) निर्मल - पावन

View Answer

Related Questions - 5


'सुगंध' का पर्यायवाची शब्द है-


A) सौरभ
B) चंदन
C) केसर
D) इत्र

View Answer