Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

Answer : D

Description :


पर्यायवाची शब्द को प्रतिशब्द भी कहते हैं, और जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं। इस प्रकार कथन 2 और 3 सही हैं। जबकि हिन्दी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तत्सम शब्द होते हैं।


Related Questions - 1


दृष्टि के पर्यायवाची में सर्वाधिक उपयुक्त युग्म है-


A) नजर, निगाह
B) अवलोकन, टकटकी
C) अभिप्राय, ध्यान
D) अनुमान, नीयत

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा विकल्प सजगता का पर्यायवाची नहीं है?


A) प्रमाद
B) सतर्कता
C) होशियारी
D) चौकन्नापन

View Answer

Related Questions - 3


‘ क्रोध ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) संताप
B) अमर्ष
C) वैमनस्य
D) भीति

View Answer

Related Questions - 4


व्याल, उरग, पत्रग निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?


A) भौंरा
B) हाथी
C) सियार
D) साँप

View Answer

Related Questions - 5


पाहुना का पर्यायवाची होगा-


A) कृषक
B) जंबूक
C) आगंतुक
D) आदित्य

View Answer