Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

Answer : D

Description :


पर्यायवाची शब्द को प्रतिशब्द भी कहते हैं, और जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं। इस प्रकार कथन 2 और 3 सही हैं। जबकि हिन्दी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तत्सम शब्द होते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) वीणापाणि
B) महाश्वेता
C) पद्मा
D) भारती

View Answer

Related Questions - 2


‘ आँख ’ का पर्यायवाची है-


A) लोचन
B) पावक
C) वसन
D) प्रभा

View Answer

Related Questions - 3


‘पवित्र’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) पवन
B) पावन
C) पवस
D) पयस

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

धेनु-


A) तनुजा
B) भद्रा
C) गिरिजा
D) शैलजा

View Answer

Related Questions - 5


‘जलनिधि’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सागर
B) बादल
C) बारिश
D) तालाब

View Answer