Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

Answer : D

Description :


पर्यायवाची शब्द को प्रतिशब्द भी कहते हैं, और जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं। इस प्रकार कथन 2 और 3 सही हैं। जबकि हिन्दी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तत्सम शब्द होते हैं।


Related Questions - 1


‘ कलश ’ का पर्याय है-


A) जल
B) कुम्भ
C) पात्र
D) उपस्कर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों के क्रमशः पर्यायवाची शब्द होंगे-

 

पार्वती, पुत्र, पृथ्वी


A) शिवा, अवनि, आत्मजा
B) रुद्राणी, नंदन, अवनि
C) उमा, सुत, सुधा
D) सुमन, सुता, वसुधा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सिंह’ का पर्यायवाची है?


A) अंतक
B) मृगांक
C) पंचानन
D) सिंधूर

View Answer

Related Questions - 4


‘ पुलोमा ’ का पर्यावाची शब्द है-


A) शची
B) उमा
C) कंज
D) पंचशर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

धेनु-


A) तनुजा
B) भद्रा
C) गिरिजा
D) शैलजा

View Answer