Question :

निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) वीणापाणि
B) महाश्वेता
C) पद्मा
D) भारती

Answer : C

Description :


‘सरस्वती’ का पर्यायवाची पद्मा नहीं है, बल्कि यह लक्ष्मी का पर्यायवाची है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

लक्ष्मी – इन्दिरा, समुद्रजा, हरिप्रिया, श्रीरोद, तनया।

सरस्वती – भारती, वीणापाणि, वागीश, शारदा, वाग्देवी, महाश्वेता।


Related Questions - 1


आकाश में चंद्रमा चमक रहा है।

 

रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है-


A) व्योम
B) गगन
C) रसाल
D) नभ

View Answer

Related Questions - 2


‘ दुःख का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) कास्ट
B) कष्ट
C) काष्ट
D) काष्ठ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से एक ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) निम्नगा
B) त्रिपथगा
C) कूलंकषा
D) कूलवती

View Answer

Related Questions - 4


‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) मंदाकिनी
B) भागीरथी
C) कालिन्दी
D) सुरसरिता

View Answer

Related Questions - 5


‘ धनु ’ शब्द का पर्यायवाची है।


A) वित्त
B) धन
C) अर्थ
D) कोदंड

View Answer