Question :

‘ जीभ ’ का पर्याय है-


A) वचन
B) रसना
C) ध्वनि
D) जीव

Answer : B

Description :


‘जीभ’ का पर्यायवाची शब्द रसना है, इसके अन्य पर्याय – रसज्ञ, जबान, वाणी, आत्मा।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

वचन – उक्ति, कथन, वादा, प्रण।

ध्वनि – शब्द, स्वर, आवाज।

जीव – प्राणी, प्राणधारी, देहधारी, ब्रह्मा।


Related Questions - 1


‘ मीमांसा ’ का सही पर्यायवाची शब्द है-


A) स्वरुप
B) सुविज्ञता
C) समालोचन
D) निष्क्रिय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) सुधांशु
B) सुधाकर
C) कलाधर
D) सलिल

View Answer

Related Questions - 3


महाश्वेता किसका पर्यायवाची है?


A) लक्ष्मी
B) सरस्वती
C) सरस्वती
D) सीता

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 5


‘बगीचा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) निर्जन
B) व्यजन
C) आराम
D) कल्पशाल

View Answer