Question :

दिए गए विकल्पों में से सही पर्यायवाची शब्द चनिए-

 

सुगंधि


A) बदबू
B) सौरभ
C) चमक
D) दुर्गन्ध

Answer : B

Description :


सुगंधि का पर्यायवाची शब्द सौरभ है, इसके अन्य पर्याय – सुरभि, महक, खुशबू, परिमय।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

चमक – जगमगाहट, आभा, दीप्ति, द्युति।

बदबू – दुर्गन्ध, गंदगी, कुवास, भभक।


Related Questions - 1


‘ मीमांसा ’ का सही पर्यायवाची शब्द है-


A) स्वरुप
B) सुविज्ञता
C) समालोचन
D) निष्क्रिय

View Answer

Related Questions - 2


स्त्री का पर्यायवाची शब्द हॆ-


A) बालम
B) प्रियतम
C) वनिता
D) भरतार

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा शब्द, ‘अहि’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) उरग
B) सरीसृप
C) पवनाश
D) सिंधुर

View Answer

Related Questions - 5


‘पवित्र’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) पवन
B) पावन
C) पवस
D) पयस

View Answer