Question :

बुद्ध द्वारा सिखाए गए चार सत्यों में से इनमें से कौन-सा एक नही है ?


A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-से कानून 1856 में अंगे्जी हुकूमत द्वारा पास किए गए ?

 

(i) हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून

(ii) सती प्रथा का अंत (रेगुलेशन XVII) 

(iii) धार्मिक अयोग्यता कानून 

(iv) सामान्य सेवा भर्ती कानून

 

उत्तर चुनिए.


A) i और iii
B) ii और iv
C) i,ii और iv
D) i, ii और iii

View Answer

Related Questions - 2


‘वैदिक’ साहित्य में इनमें से कौन-सा नही आता ?


A) ब्राह्मण
B) वेदांग
C) आरण्यक
D) उपनिषद

View Answer

Related Questions - 3


किस शिलालेख द्वारा हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी पर विजय प्राप्त होने की सूचना मिलती है ?


A) अयहोल स्तंभ शिलालेख
B) जूनागढ़ तट्टान शिलालेख
C) दामादार तांबार प्लेट
D) नौसासी तांबा प्लेट

View Answer

Related Questions - 4


कौन से गुप्त सम्राट अपने सिक्कों पर बांसुरी या वीणा बजाते हुए प्रस्तुत किए गए ?


A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) समुद्रगुप्त
D) स्कंदगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


अशोक द्वारा विजित वह निश्चित क्षेत्र कौन-सा था ?


A) दक्कन
B) कलिंग
C) दक्षिण भारत
D) पश्चिमी भारत

View Answer