Question :
A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।
Answer : D
बुद्ध द्वारा सिखाए गए चार सत्यों में से इनमें से कौन-सा एक नही है ?
A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
इन मगध राजवंशों को कालक्रम के अनुसार लगाइए -
i नंद
ii शिशुनाग
iii मौर्य
iv हर्यक
उत्तर चुनिए -
A) ii, i, iv और iii
B) iv, ii, iii और i
C) iii, i, iv और ii
D) iv, ii, i और iii
Related Questions - 2
आगरा शहर की स्थापना की थी :
A) बहलोल लोदी ने
B) फिरोज तुगलक ने
C) खिज्र खान ने
D) सिकन्दर लोदी ने
Related Questions - 3
इन प्रसद्धि प्राचीन भारतीय खगोलशास्त्रियों, गणितज्ञों को कालक्रम के अनुसार लगाइएः
i) वराहमिहिर
ii) भाष्कर
iii) आर्यभट्ट
iv) ब्रह्मगुप्त
कूट -
A) i,iii, iv और ii
B) iii, i, iv और ii
C) ii, iv, i और iii
D) iv, ii,iii और i
Related Questions - 4
अकबर अनपढ़ थाः
A) प्रायः सच है।
B) पूणर्तः संदेहास्पद है।
C) प्रायः गलत है।
D) बिना किसी सन्देह के सच है।