बुद्ध द्वारा सिखाए गए चार सत्यों में से इनमें से कौन-सा एक नही है ?
A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
उत्तरमेरूर शिलालेख हमें जानकारी देते हैं -
A) चोलों का उद्गम
B) राजराजा I के सैनिक अधिकार
C) चोल और शैलेन्द के बीच कू़टनीतिज्ञ संबंध
D) चोलों का स्वायत्त ग्रामीण प्रशासन
Related Questions - 2
इनमें से कौन निर्गुण संप्रदाय के संत थेः
(i) दादू दयाल
(ii) नानक
(iii) रविदास
(iv) कबीर
(v) सुंदरदास
(vi) धरनीदास
उत्तर चुनिएः
A) i, ii, iii, और iv
B) ii, iii, iv, और v
C) i, ii, iv , v और vi
D) सभी
Related Questions - 3
सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(i) उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।
(ii) वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।
(iii) अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।
(iv) इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की
(v) 1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।
दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 4
अवध का संस्थापक कौन था ?
A) शुजाउद्दौला
B) सआदत खान बुरहान-उल-मुल्क
C) आसफ-उद्-दौला
D) सफदर जंग
Related Questions - 5
किस गुप्त राजा ने अपने शासन काल के अंतिम काल में बौद्ध धर्म को गले लगाया और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की ?
A) स्कंदगुप्त
B) बुद्धगुप्त
C) पुरूगुप्त
D) कुमारगुप्त