Question :
A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।
Answer : D
बुद्ध द्वारा सिखाए गए चार सत्यों में से इनमें से कौन-सा एक नही है ?
A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
हर्ष अपने दो बड़ी धार्मिक सभाओं के लिए जाना जाता है। इनमें से वे स्थल कौन-से हैं, जहाँ सभाएँ हुई थीं ?
i थानेश्वर
ii कन्नौज
iii वल्लभी
iv प्रयाग
A) i और ii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) ii और iv
Related Questions - 2
Related Questions - 3
गुरिल्ला युद्धविद्या मराठा महारथी थे। यह लड़ाकू विद्या दक्कन में उनके उत्थान और संकट में एक मजदबूत शक्ति बनने की वजह थी। ये विद्या उन्होंने किससे सीखी ?
A) बहमनी सल्तनत के महमूद गवाँ से
B) अहमदनगर के मलिक अम्बर से
C) मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह से
D) अहमदनगर की चांदबीबी से
Related Questions - 4
रिक्त स्थान की पूर्ति करेंः
" तेनालीराम " विजयनगर साम्राज्य के _______________ राजा के दरबार में राजकवि थे।
A) विष्णु देव राय
B) कृष्ण देव राय
C) नरसिम्ह देव राय
D) तिरूमला देव राय
Related Questions - 5
इनमें कौन-सा जैन दर्शन से संबंध नही रखता ?
A) स्याद्ववाद
B) न्यायवाद
C) अनेकांतवाद
D) थेरवाद