बुद्ध द्वारा सिखाए गए चार सत्यों में से इनमें से कौन-सा एक नही है ?
A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
सिराज-उद्-दौला के विरूद्ध षड्यंत्र रचने में अंग्रेजों ने अनेक विशिष्ट व्यक्तियों को अपने साथ मिलाया। लेकिन उनमे से एक षंड्यंत्रकारी ने पहले से तय लूट के हिस्से की बजाय एक बड़े हिस्से की मांग की। जिसकी संतुष्टि के लिए क्लाइव ने कुख्यात साजिश रची ?
A) माणिक चंद
B) जगत सेठ
C) राय दुर्लभ
D) अमीनचंद
Related Questions - 2
बंबई में कांमगारों-मजदूरों की प्रथम सभा के संगठन का जिम्मेदार कौन था ?
A) एन. एम. जोशी
B) वी. पी. वाडिया
C) अरूणा आसफ अली
D) एन. एम. लोखाण्डे
Related Questions - 3
स्वामी दयानंद ने कहा -
i) वेदों को भ्रमकारी बताया।
ii) मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।
iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।
iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।
v) जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।
A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सा ब्राह्मण आंध्रों के बारे में प्रथम साहित्यिक साक्ष्य देता है?
A) शतपथ ब्राह्मण
B) कौशीतकी ब्राह्मण
C) ऐतरेय ब्राह्मण
D) जयमिनीय ब्रह्मण
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा सीरिया के राजा एनटिओकस-I का राजदूत था जो बिंदुसार के दरबार में भेजा गया ?
A) मेगास्थनीज
B) डायमेकस
C) दीमाचस
D) एंटीगोनस