जैन परंपरा के अनुसार पहले तीर्थकार कौन थे ?
A) स्थूलबाहु
B) अग्निसार
C) ऋषभदेव
D) हेमचंद्र
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
कौन-सा कूट इनमें से सही मिलान करता हैः
लेखक पर्शियन किताबें
I अब्दुल हम्मीद लाहौरी A रक्कत- ई-अलमगीरी
II मौतमिद् खाँ B फतुहात-ए-अलमगीरी
III इनायत खाँ C शाहजहां नामा
IV औरंगजेब D इकबाल नामा
V ईश्वर दास E पदशाह नामा
कूटः I II III IV V
A) B, E, A, D, C
B) E, D, C, A, B
C) C, B, D, E, A
D) D, A, E, C, B
Related Questions - 2
प्रिन्स दारा शिकोह किस सूफी धारा का अनुयायी था ?
A) नक्शबंदी
B) कादरी
C) शत्तारी
D) सुहरावर्दी
Related Questions - 3
इनमें से कौन-सा मौर्य शासक पश्चिम एशिया के ग्रीक शासक सेल्यूकस निकेटर के साथ वैवाहिक मेल के रूप मे आया ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अशोक
C) बिंदुसार
D) दशरथ
Related Questions - 4
कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 5
इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?
i अलाउद्दीन खिलजी
ii नसीरूद्दीन खुसरो
iii अमीर खुसरों
iv गियासुद्दीन तुगलक
कूटः
A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi