किस सिलोन शासक ने स्वयं की अशोक के पदचिन्हों का प्रतिरूप बनाया ?
A) महाबली
B) वीरसिहं
C) तिस्य
D) रानासिंह
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
अलाउद्दीन ने किया -
i उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।
ii सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।
iii विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।
iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।
v किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।
उत्तर चुनिए -
A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v
Related Questions - 2
कांचीपुरम मे किसने बैकुण्ठपुरूमल मंदिर बनावाया ?
A) नरसिंहवर्मन II
B) परमेश्वरवर्मन II
C) नंदिवर्मन II
D) अपराजिता
Related Questions - 3
इनमें से कौन-से जोड़े सही मिलान वाले हैं :
A) पाटलीपुत्र - कुषाण
B) पठान - कण्व
C) पुरूषपुर - सतवाहन
D) विदिशा - शुंग
Related Questions - 4
इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?
i) इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं।
ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।
iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं
iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।
उत्तर चुनिए :
A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी
Related Questions - 5
शिवाजी के बाद इनमें से कौन गुरिल्ला युद्धविद्या में एक बड़ा पथ प्रदर्शक माना जाता है ?
A) ताराबाई
B) बालाजी विश्वनाथ
C) राजाराम
D) बाजीराव-I