Question :

निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) सुमन
B) नाखून
C) कौवा
D) बहाव

Answer : A

Description :


सुमन तत्सम शब्द है, जबकि नाखून एवं कौवा तद्भव शब्द है इसका तत्सम शब्द क्रमशः नख एवं काक है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिएः


A) प्रस्तर
B) जामुन
C) तैल
D) पौत्र

View Answer

Related Questions - 2


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिएः


A) कारण
B) लोहा
C) बन्दर
D) दूध

View Answer

Related Questions - 4


‘चना’ का तत्सम रुप है-


A) चणक
B) चणा
C) चाणक
D) चणाक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से कौन तत्सम है?


A) भौजी
B) भौजाई
C) भ्रातृजाया
D) जोरु

View Answer