Question :

निम्नलिखित शब्दों में से ‘नया’ का तत्सम रुप है-


A) नव्य
B) नूतन
C) नवल
D) नवीन

Answer : A

Description :


नया का तत्सम रुप नव्य होता है, जबकि नूतन, नवीन, नवल आदि समानार्थी शब्द हैं।


Related Questions - 1


‘देवर’ का तत्सम शब्द है-


A) देववर
B) द्विवर
C) दुवर
D) द्वितीयवर

View Answer

Related Questions - 2


‘बेंत’ का तत्सम रुप है-


A) वेन्त
B) वेत्र
C) वेन्त्र
D) वेंतृ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) भ्रमर
B) अग्नि
C) मस्तक
D) मछली

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से एक ‘तद्भव’ शब्द है-


A) आँसू
B) एकत्र
C) वानर
D) उच्च

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) हँसी
B) कपूर
C) ओज
D) आम

View Answer