Question :

निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) भ्रमर
B) अग्नि
C) मस्तक
D) मछली

Answer : D

Description :


मछली तद्भव शब्द है, इसका तत्सम मत्स्य होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -    तद्भव

भ्रमर   -    भँवरा

अग्नि   -   आग

मस्तक  -   माथा


Related Questions - 1


सही तत्सम-तद्भव युग्म है-


A) श्रावण-सुनार
B) शर्करा-सरसों
C) लेपन-लाज
D) रज्जु-रस्सी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-


A) गरम
B) नरक
C) नरम
D) तीर्थ

View Answer

Related Questions - 3


तद्भव शब्द है-


A) मानव
B) मनई
C) मनुष्य
D) मानो

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं?


A) वचन
B) श्लाका
C) तिक्त
D) चार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

View Answer