Question :

‘मुकुट’ शब्द निम्नलिखित में से किस कोटि का है?


A) तत्सम
B) देशज
C) तद्भव
D) संकर

Answer : A

Description :


मुकुट तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव रुप मौर होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

देशज - लोटा, पेट, ठेठ।

संकर - रेलगाड़ी, छायादार।


Related Questions - 1


‘फूल’ शब्द का तत्सम रुप है।


A) पुष्प
B) पुष्पक
C) पुप्फ
D) कली

View Answer

Related Questions - 2


‘चूरन’ का तत्सम शब्द है-


A) चौर
B) चूर्ण
C) चर्म
D) चक्षु

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से कौन तत्सम है?


A) भौजी
B) भौजाई
C) भ्रातृजाया
D) जोरु

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) बैंक
B) अमीर
C) अग्नि
D) मुँह

View Answer

Related Questions - 5


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

View Answer