Question :

‘मुकुट’ शब्द निम्नलिखित में से किस कोटि का है?


A) तत्सम
B) देशज
C) तद्भव
D) संकर

Answer : A

Description :


मुकुट तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव रुप मौर होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

देशज - लोटा, पेट, ठेठ।

संकर - रेलगाड़ी, छायादार।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?


A) ओझा – उपाध्याय
B) कपास - कर्पट
C) केला - कदली
D) पसीना - प्रस्वित्र

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है-


A) दही
B) जीर्ण
C) गयंद
D) गाहक

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) अर्पण
B) केला
C) पर्याप्त
D) शिल्प

View Answer

Related Questions - 4


‘स्फूर्ति’ शब्द का तद्भव शब्द है-


A) सुग्गा
B) सौत
C) फुर्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) शुश्रूषा
B) सुन्नर
C) अपजस
D) अच्छर

View Answer