Question :

निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिए-


A) नासिका
B) बच्चा
C) ग्रीष्म
D) लक्ष्मी

Answer : B

Description :


बच्चा तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम शब्द वत्स होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव  -   तत्सम

नाक   -   नासिका

गर्मी  -    ग्रीष्म

लछमी  -  लक्ष्मी


Related Questions - 1


नृत्य का तद्भव रुप होगा-


A) नाचना
B) नचाना
C) नाच
D) नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


‘नारियल’ शब्द का तत्सम रुप है-


A) नारिकेल
B) नारिकेलि
C) नारीकेल
D) नारिकेला

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) पक्ष
B) पक्षी
C) पतन
D) पत्ता

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) चाँद
B) चन्द्रमा
C) चन्दर
D) चन्द

View Answer

Related Questions - 5


नीचे दिये गये ‘तत्सम- तद्भव’ शब्दों के युग्म में से कौन-सा युग्म त्रुटिपूर्ण है?


A) क्षीर- खीर
B) दहि - दही
C) दुग्ध - दूध
D) घृत - घी

View Answer