Question :

इनमें से कौन-सा तत्सम-तद्भव का सही जोड़ा नहीं है?


A) श्रृंगार-सिंगार
B) उष्ट्र-ऊँट
C) नजर-आँख
D) दधि-दही

Answer : C

Description :


नजर-आँख तत्सम-तद्भव का सही जोड़ा नहीं है, इसका सही जोड़ा अक्षि-आँख होगा। शेष विकल्प-श्रृंगार-सिंगरा, उष्ट्र-ऊँट, दधि-दही इत्यादि तत्सम-तद्भव के सही जोड़े हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक ‘तद्भव’ शब्द है-


A) आँसू
B) एकत्र
C) वानर
D) उच्च

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘तत्सम’ नहीं है?


A) आँख
B) नयन
C) नेत्र
D) दृग

View Answer

Related Questions - 3


‘मुकुट’ शब्द निम्नलिखित में से किस कोटि का है?


A) तत्सम
B) देशज
C) तद्भव
D) संकर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) बारात
B) वर्षा
C) हाथी
D) आँसू

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन करें।


A) अंस
B) अंश
C) अश
D) अस

View Answer