निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Triology : Novel : : ?
A) Gun : Cartridge
B) Serial : Episode
C) Milk : Cream
D) Rice : Husk
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
Coldly, old; Golden, old; Plastic, ?
A) stic
B) plas
C) last
D) tic
Related Questions - 2
पैर का मनुष्य से वही सम्बन्ध है, जो खुर का __________ से है।
A) कुत्ता
B) गाय
C) बिल्ली
D) खरगोश
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
- <sup>3</sup>⁄<sub>7</sub> : <sup>7</sup>⁄<sub>3</sub> : : <sup>9</sup>⁄<sub>2</sub> : ?
A) 2⁄9
B) - 9⁄2
C) 7⁄2
D) - 2⁄9
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
चोट : दर्द : : ?
A) श्रेणी : योग्यता
B) गड़गड़ाहट : तड़ित
C) घूर्णन : मन्थन
D) विषयवस्तु : श्रम
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
छात्र : प्राप्तांक : : : ?
A) शिक्षक : कक्षा
B) कलम : निप
C) वेटर (बैरा) : टिप
D) विद्धान : पुस्तक