निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Jackal : Dog : : ?
A) Tiger : Wolf
B) Crow : Bat
C) Orange : Lemon
D) Ant : Antelope
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
तैरना का मछली से वही सम्बन्ध है, जो रेंगना का ______________ से है।
A) खरगोश
B) मेंढ़क
C) साँप
D) बन्दर
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
गुफा, घोंसला, मांद
A) अस्तबल
B) शहर
C) गाँव
D) निवास स्थान
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
Coldly, old; Golden, old; Plastic, ?
A) stic
B) plas
C) last
D) tic
Related Questions - 4
वर्ग जिस प्रकार सम्बन्धित है घन से, उसी प्रकार वृत्त सम्बन्धित है
A) गोला (आकाशीय पिण्ड)
B) परिधि
C) व्यास
D) क्षेत्रफल
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
$, £, ¥
A) @
B) #
C) *
D) रु