Question :

निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

Instrument : Play :: Bell : ?


A) Shape
B) Metal
C) Ring
D) Sound

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

12 : 45 : : 175 : ?


A) 608
B) 697
C) 659
D) 579

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

मछली : गिल : : मानव : ?


A) ह्रदय
B) फेफड़ा
C) नाक
D) मुँह

View Answer

Related Questions - 3


RT का जो सम्बन्ध VX से और BD का जो सम्बन्ध FH से है, वही सम्बन्ध KM का ______________ से है।


A) NP
B) OR
C) OQ
D) PR

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।

 

नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रोड़ शो

 

A. इन सबका इस्तेमाल कोई सामाजिक सन्देश देने के लिए किया जा सकता है

B. ये सभी थियेटर्स में प्रदर्शित किए जाते हैं

C. ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं

D. कोई समानता नहीं है


A) D
B) A
C) C
D) B

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।

 

प्राण-संचरण, जीवन, जीवित


A) नश्वरता/मरणशीलता/घातकता
B) क्रियाशील होना
C) विद्यमान होना/अस्तित्व रखना
D) जीवनशक्ति

View Answer