निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
प्रफुल्लित : रुखा : : बहादुर : ?
A) ऊटपटांग
B) आदर्श
C) सुस्त
D) कायर
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
EIGK : EACY : : RVTY : ?
A) RVSQ
B) RNPM
C) RWUY
D) RMPL
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
पेन्सिल, कलम, कागज
A) स्टेशनरी
B) रबड़
C) टेबिल
D) घड़ी
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
महात्मा गाँधी : राजघाट : : ?
A) इन्दिरा गाँधी : समता स्थल
B) राजीव गाँधी : वीरभूमि
C) लाल बहादुर शास्त्री : किसान घाट
D) मोरारजी देसाई : नारायण घाट
Related Questions - 4
पुस्तक का पुस्तकालय से वही सम्बन्ध है, जो पशु का ________ से है।
A) पालतू
B) शिकारी
C) जंगली
D) चिड़ियाघर
Related Questions - 5
गाय का दूध से वही सम्बन्ध है जो वृक्ष का __________ से है।
A) तने
B) फल
C) लकड़ी
D) छाया