निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
पक्षी : पिंजरा : : ?
A) अपराधी : जेल
B) घोड़ा : लगाम
C) जमीन : घास
D) नदी : पानी
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
TULIP : ZAROV : : SCALP : ?
A) HRIGV
B) YIGRV
C) PRIHV
D) VHPRG
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
चोट : दर्द : : ?
A) श्रेणी : योग्यता
B) गड़गड़ाहट : तड़ित
C) घूर्णन : मन्थन
D) विषयवस्तु : श्रम
Related Questions - 3
जिस प्रकार लाल का सम्बन्ध रुकना से है, उसी प्रकार हरा का सम्बन्ध किससे है?
A) रंग
B) पेन्ट
C) दिया
D) चलना
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
चलचित्र : दर्शकगण : : गिरजाघर : ?
A) प्रार्थना
B) मनन चिन्तन
C) एकान्त
D) भक्त मण्डली
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(6, 36, 63)
A) (7, 49, 98)
B) (8, 64, 46)
C) (9, 84, 45)
D) (11, 11, 84)