Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।

 

(32, 24, 8)


A) (42, 34, 16)
B) (24, 16, 0)
C) (34, 24, 14)
D) (26, 32, 42)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

प्रतिरोध : ओम : : विद्युतधारा : ?


A) फैराडे
B) रेडियन
C) एम्पियर
D) वोल्ट

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

NEUROTIC : TICRONEU : : PSYCHOTIC : ?


A) TICCOHPSY
B) TICOCHPSY
C) TICCHOPSY
D) TICHCOPSY

View Answer

Related Questions - 3


जिस प्रकार पादरी का सम्बन्ध चोगा से है, उसी प्रकार वकील का सम्बन्ध किससे है?  


A) कोट
B) टोपी
C) लबादा
D) टाई

View Answer

Related Questions - 4


रेडियो का श्रोता से वही सम्बन्ध है, जो चलचित्र का __________ से है।


A) प्रसारण
B) आलोचक
C) अभिनेता
D) दर्शक

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

UHCDN : VIDEO : : OKZXDQ : ?


A) REPLAY
B) REPOSE
C) PLAYER
D) OPPOSE

View Answer