निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Medicine : Science : : ?
A) Daughter : Father
B) School : College
C) Tomato : Vegetable
D) Penicillin : Aspirin
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(3, 9, 11)
A) (5, 25, 20)
B) (6, 36, 38)
C) (7, 49, 45)
D) (8, 16, 24)
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
यकृत : ह्रदय : : वृक्क : ?
A) खून
B) नाक
C) फेफड़ा
D) पेशाब
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ACEG : NPRT : : ADGJ : ?
A) NRTX
B) ORVX
C) NQSU
D) NQTW
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।
FLOP का OPFL से सम्बन्ध है और SECOND का ONDSEC से सम्बन्ध है।
Ques :- EXTREMES का सम्बन्ध _________ से है।
A) EMESEXTR
B) MESREEXT
C) ESMETREX
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 5
पहाड़ का घाटी से वही सम्बन्ध है, जो शत्रु का ______________ से है।
A) देश
B) परदेशी
C) संघर्ष
D) मित्र