निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
भारत : रुपया : : यू.के : ?
A) पाउण्ड
B) दीनार
C) येन
D) लीरा
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
रेडियो का श्रोता से वही सम्बन्ध है, जो चलचित्र का __________ से है।
A) प्रसारण
B) आलोचक
C) अभिनेता
D) दर्शक
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
लेखक : किताब : : ?
A) दर्जी : सुई
B) चिकित्सक : मरीज
C) बढ़ई : फर्नीचर
D) ज्वैलर : सोना
Related Questions - 3
जिस प्रकार ERID सम्बन्धित है DIRE से, उसी प्रकार RIPE सम्बन्धित है __________ से।
A) EPIR
B) PERI
C) EPRI
D) PEIR
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
BEGK : ADFJ : : PSVY : ?
A) ORUX
B) ROUX
C) LQUT
D) LOQT
Related Questions - 5
BF का जो सम्बन्ध EJ से और DH का जो सम्बन्ध GL से है, वही सम्बन्ध KO का ______________ से है।
A) OT
B) MR
C) NT
D) NS