निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Bones : Ligaments :: ?
A) Knee : Joint
B) Fat : Cell
C) Break : Stretch
D) Muscles : Tendon
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
मोची : चमड़ा : : दर्जी : ?
A) धागा
B) कपड़ा
C) कमीज
D) बजाज
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
कायर, बहादुर, ईमानदार
A) आडम्बरहीन
B) प्रसन्न
C) साहसी
D) सुन्दर
Related Questions - 3
गाय का बछड़े से वही सम्बन्ध है, जो घोड़ी का ______________ से है।
A) पिल्ला
B) टट्टू
C) शावक
D) बिलौटा
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
17 : 24 : : 153 : ?
A) 213
B) 216
C) 144
D) 198
Related Questions - 5
DF का जो सम्बन्ध GI से और GI का जो सम्बन्ध JL से है, वही सम्बन्ध RT का ______________ से है।
A) XZ
B) UV
C) MO
D) UW