निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
नॉटिलस : मछली : : चैती पक्षी : ?
A) चूजा
B) सूँस (डॉल्फिन)
C) बत्तख
D) कबूतर
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
जिस प्रकार महासागर का सम्बन्ध तालाब से है, उसी प्रकार किलोमीटर का सम्बन्ध किससे है?
A) मीटर
B) मिलीमीटर
C) सेन्टीमीटर
D) डेसीमीटर
Related Questions - 3
जहाज जैसे कप्तान से सम्बन्धित है वैसे ही अखबार किससे सम्बन्धित है?
A) पाठक
B) मुद्रक
C) प्रकाशक
D) सम्पादक
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
बछड़ा, बिलौटा, शावक
A) मेमना
B) सन्तति
C) निरीह
D) बाघ
Related Questions - 5
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
POT → TOPE, FIN → NIFE, LIT → ?
A) TILO
B) TILE
C) LITE
D) TILL