निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
Axe : Woodcutter :: Needle : ?
A) Butcher
B) Carpenter
C) Tailor
D) Painter
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
सड़क : डामर ::?
A) गन्ना : चीनी
B) कपड़ा : कमीज
C) कमल : पेन्सिल
D) धातु : अयस्क
Related Questions - 2
DF का जो सम्बन्ध GI से और GI का जो सम्बन्ध JL से है, वही सम्बन्ध RT का ______________ से है।
A) XZ
B) UV
C) MO
D) UW
Related Questions - 3
रेडियो का श्रोता से वही सम्बन्ध है, जो चलचित्र का __________ से है।
A) प्रसारण
B) आलोचक
C) अभिनेता
D) दर्शक
Related Questions - 4
जिस प्रकार पादरी का सम्बन्ध चोगा से है, उसी प्रकार वकील का सम्बन्ध किससे है?
A) कोट
B) टोपी
C) लबादा
D) टाई
Related Questions - 5
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
MAD : JXA : : RUN : ?
A) OSQ
B) PRJ
C) UXQ
D) ORK