Question :

निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

FLOP का OPFL से सम्बन्ध है और SECOND का ONDSEC से सम्बन्ध है।

 

Ques :-  EXTREMES का सम्बन्ध _________ से है।


A) EMESEXTR
B) MESREEXT
C) ESMETREX
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।

 

(10, 12, 15)


A) (21, 23, 27)
B) (30, 32, 36)
C) (60, 62, 66)
D) (68, 70, 73)

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

पक्षी : पिंजरा : : ?


A) अपराधी : जेल
B) घोड़ा : लगाम
C) जमीन : घास
D) नदी : पानी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।

 

Lively : Dull : : ?


A) Happy : Gay
B) Employed : Jobless
C) Emotional : Sensitive
D) Flower : Bud

View Answer

Related Questions - 4


अनूठापन का साधारण से वही सम्बन्ध है, जो पुरानापन का ______________ से है।


A) आदर्श
B) पुरातनता
C) नयापन
D) संस्कृति

View Answer

Related Questions - 5


वर्ग जिस प्रकार सम्बन्धित है घन से, उसी प्रकार वृत्त सम्बन्धित है


A) गोला (आकाशीय पिण्ड)
B) परिधि
C) व्यास
D) क्षेत्रफल

View Answer