निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
मेरा : मैं : : ?
A) हमारा : हमको
B) वह : उसका (स्त्री)
C) उनका : वह (पुरुष)
D) उनका : उन्हें
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
FLOWER : REWOLF : : FRUITS : ?
A) STUIRF
B) STUIFR
C) STIURF
D) STRUIF
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।
पेग्विन, ऑस्ट्रिच, कीवी, एमू
A. ये सभी रेगिस्तान हैं
B. ये सभी स्तनधारी हैं
C. य सभी समुद्री चिड़ियाँ हैं
D. उपरोक्त में से कोई भी उड़ नहीं सकता है
A) D
B) B
C) A
D) C
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
PRT : QSU : : VXZ : ?
A) YWA
B) WYA
C) XZW
D) VFX
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
IC : 6 : : DP : ?
A) 14
B) 10
C) 12
D) 16
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
शेष : मांद : : खरगोश : ?
A) छेद
B) गड्ढ़ा
C) बिल
D) खेत