निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
मेरा : मैं : : ?
A) हमारा : हमको
B) वह : उसका (स्त्री)
C) उनका : वह (पुरुष)
D) उनका : उन्हें
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
टमाटर, अमरुद, तरबूज, सन्तरा
A) ये सभी फल हैं
B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
AZBY : CXDW : : EVFU : ?
A) GHTS
B) TGSH
C) GTHS
D) GSTH
Related Questions - 3
गुरुत्व का कर्ष से वही सम्बन्ध है, जो चुम्बकत्व का ___________ से है।
A) पृथ्वी
B) स्वर्ण
C) आकर्षण
D) भार
Related Questions - 4
जिस प्रकार जाजो का सम्बन्ध आओ से है, उसी प्रकार ऊँचा का सम्बन्ध किससे है?
A) ऊपर
B) नीचा
C) जम्प
D) स्टैण्ड
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
कीड़ा : रोग : : युद्ध : ?
A) सेना
B) पराजय
C) शस्त्रागार
D) विनाश