Question :

पंकज, जलज आदि किस प्रकार के शब्द है-


A) रुढ़
B) यौगिक
C) योगरुढ़
D) मिश्रित

Answer : C

Description :


पंकज, जलज आदि योगरुढ़ शब्द है, इस प्रकार बहुव्रीहि समास के सभी उदाहरण योगरुढ़ शब्द के उदाहरण है, जैसे- पीताम्बर, गिरधारी, नीलकंठ, हनुमान आदि।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

रुढ़- जिन शब्दों के सार्थक खण्ड न हो सके। जैसे- चावल शब्द का खंड करेंगे तो चा + वल या चाव + ल तो ये निरर्थक खंड होंगे।

यौगिक- यौगिक का अर्थ मेल है, अर्थात् जो शब्द दो यो दो अधिक शब्दों से मिलकर बनता हो, जैसे- विद्यालय = विद्या + आलय, राजपुत्र = राजा + पुत्र।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन ‘देशज’ शब्द है?


A) जूता
B) कीमत
C) हैजा
D) देहात

View Answer

Related Questions - 2


विदेशी शब्द नहीं है-


A) काजू
B) कारतूस
C) पेट
D) जमीन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘नीलकण्ठ’ कौन-सा शब्द है?


A) रुढ़
B) यौगिक
C) योगरुढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


ध्वनि के अनुकरण के आधार पर जो शब्द निर्मित हो गए हैं और जिनकी व्युत्पत्ति अज्ञात है, ऐसे शब्दों को क्या कहा जाता है?


A) तत्सम शब्द
B) देशज शब्द
C) विदेशज शब्द
D) प्राकृत शब्द

View Answer

Related Questions - 5


‘चमाचम’ शब्द है।


A) देशज
B) आगत
C) तत्सम
D) तद्भव

View Answer