Question :

पंकज, जलज आदि किस प्रकार के शब्द है-


A) रुढ़
B) यौगिक
C) योगरुढ़
D) मिश्रित

Answer : C

Description :


पंकज, जलज आदि योगरुढ़ शब्द है, इस प्रकार बहुव्रीहि समास के सभी उदाहरण योगरुढ़ शब्द के उदाहरण है, जैसे- पीताम्बर, गिरधारी, नीलकंठ, हनुमान आदि।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

रुढ़- जिन शब्दों के सार्थक खण्ड न हो सके। जैसे- चावल शब्द का खंड करेंगे तो चा + वल या चाव + ल तो ये निरर्थक खंड होंगे।

यौगिक- यौगिक का अर्थ मेल है, अर्थात् जो शब्द दो यो दो अधिक शब्दों से मिलकर बनता हो, जैसे- विद्यालय = विद्या + आलय, राजपुत्र = राजा + पुत्र।


Related Questions - 1


कौन-सा शब्द देशज नहीं है?


A) कंचन
B) कचोट
C) कंजर
D) करवट

View Answer

Related Questions - 2


‘अनुशासन’ शब्द है।


A) योगरुढ़
B) संकर
C) यौगिक
D) तद्भव

View Answer

Related Questions - 3


‘अता-पता’ शब्द उदाहरण हैं-


A) निरर्थक-सार्थक युग्म
B) विपरीतार्थक युग्म
C) अनेकार्थी युग्म
D) पर्याय युग्म

View Answer

Related Questions - 4


उत्त्पति के आधार पर शब्द के __________ भेद हैं।


A) एक
B) दो
C) तीन
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


‘मुहावरा’ शब्द किस भाषा का शब्द है?


A) अरबी
B) उर्दू
C) फारसी
D) हिन्दी

View Answer