Question :

पंकज, जलज आदि किस प्रकार के शब्द है-


A) रुढ़
B) यौगिक
C) योगरुढ़
D) मिश्रित

Answer : C

Description :


पंकज, जलज आदि योगरुढ़ शब्द है, इस प्रकार बहुव्रीहि समास के सभी उदाहरण योगरुढ़ शब्द के उदाहरण है, जैसे- पीताम्बर, गिरधारी, नीलकंठ, हनुमान आदि।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

रुढ़- जिन शब्दों के सार्थक खण्ड न हो सके। जैसे- चावल शब्द का खंड करेंगे तो चा + वल या चाव + ल तो ये निरर्थक खंड होंगे।

यौगिक- यौगिक का अर्थ मेल है, अर्थात् जो शब्द दो यो दो अधिक शब्दों से मिलकर बनता हो, जैसे- विद्यालय = विद्या + आलय, राजपुत्र = राजा + पुत्र।


Related Questions - 1


किस विकल्प मे उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के भेद दिए गए हैं?


A) उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास
B) एकार्थी, अनेकार्थी, पर्याय, विलोम
C) तत्सम, तद्भव, देशज, आगत
D) तत्सम, अर्धतत्सम, देशज दीर्घ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है-


A) उछाह
B) उजला
C) उल्लू
D) ओष्ठ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘आगत’ शब्द है।


A) तुन्द
B) अखबार
C) दूर्वा
D) द्विप्रहर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में यौगिक शब्द छाँटिए-


A) दशानन
B) परोपकार
C) चतुर्भुज
D) गोपाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में योगरुढ़ शब्द है-


A) पीला
B) जलज
C) पर
D) दूधवाला

View Answer