Question :

निम्न में कौन-सा शब्द देशज है?


A) गोबर
B) घोड़ा
C) हल्दी
D) कटोरा

Answer : D

Description :


कटोरा ‘देशज शब्द’ है। ये अपने ही देश में बोलचाल से बने हैं। इसलिए इन्हें देशज कहते हैं, जैसे- चसक, जूता, कलाई, फुनगी, ठुमरी। शेष विकल्प- गोबर, घोड़ा, हल्दी, तद्भव शब्द है।


Related Questions - 1


किस विकल्प मे उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के भेद दिए गए हैं?


A) उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास
B) एकार्थी, अनेकार्थी, पर्याय, विलोम
C) तत्सम, तद्भव, देशज, आगत
D) तत्सम, अर्धतत्सम, देशज दीर्घ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है-


A) उछाह
B) उजला
C) उल्लू
D) ओष्ठ

View Answer

Related Questions - 3


पंकज, जलज आदि किस प्रकार के शब्द है-


A) रुढ़
B) यौगिक
C) योगरुढ़
D) मिश्रित

View Answer

Related Questions - 4


देशज शब्द छाँटिए-


A) तारीख
B) डिबिया
C) सूरज
D) जनम

View Answer

Related Questions - 5


व्युत्पत्ति के आधार पर ‘किलकिल’ कौन-सा शब्द है?


A) देशज
B) विदेशज
C) तत्सम
D) अर्धतत्सम

View Answer