Question :

‘बाल्टी’ कैसा शब्द है?


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशज

Answer : D

Description :


बाल्टी विदेशज शब्द है। पुर्तगाली भाषा के इस शब्द को हिन्दी में ग्रहण किया गया है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम- ग्रह, किरण, ग्वाला।

तद्भव- गेह, किरन, गोपाल।

देशज- थैला, टट्टी, पेट।


Related Questions - 1


‘छायादार’ शब्द किसका उदाहरण है?


A) तत्सम
B) देशज
C) विदेशज
D) संकर

View Answer

Related Questions - 2


‘पंकज’ शब्द निम्न में से किससे सम्बन्धित है?


A) रुढ़ शब्द
B) यौगिक शब्द
C) योगरुढ़ शब्द
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ऐसे शब्द जो विदेशी भाषाओं से आकर हिन्दी में प्रचलित हो जाते हैं, वे शब्द है-


A) विदेशी
B) देशज
C) तत्सम
D) तद्भव

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में संकर शब्द कौन-सा है?


A) नारिकेल
B) चुगलखोर
C) आतिशबाजी
D) लफंगा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से ‘नीलकण्ठ’ कौन-सा शब्द है?


A) रुढ़
B) यौगिक
C) योगरुढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer