Question :

ऐसे शब्द जो विदेशी भाषाओं से आकर हिन्दी में प्रचलित हो जाते हैं, वे शब्द है-


A) विदेशी
B) देशज
C) तत्सम
D) तद्भव

Answer : A

Description :


ऐसे शब्द जो विदेशी भाषाओं से आकर हिन्दी में प्रचलित हो जाते हैं, वे विदेशी शब्द होते हैं।

 

विदेशी – मोटर, बेगम, पादरी, जादू।

देशज – पगड़ी, लोटा, ठेठ।

तत्सम – आषाढ़, ऊर्ण, ग्राम।

तद्भव – असाढ़, ऊन, गाँव।


Related Questions - 1


दो भिन्न भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए गए शब्द हैं-


A) देशज
B) शंकर
C) संकर
D) विदेशी

View Answer

Related Questions - 2


‘बाल्टी’ कैसा शब्द है?


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशज

View Answer

Related Questions - 3


‘तेलुगू’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित किस शब्द से हुई है?


A) तुपानु
B) त्रिलिंग
C) मालिष
D) मौदुर

View Answer

Related Questions - 4


‘पतलून’ किस भाषा का शब्द है?


A) चीनी
B) जापानी
C) हिन्दी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 5


‘कैंची’ शब्द है।


A) अरबी
B) पुर्तगाली
C) अंग्रेजी
D) तुर्की

View Answer