Question :

दो भिन्न भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए गए शब्द हैं-


A) देशज
B) शंकर
C) संकर
D) विदेशी

Answer : C

Description :


दो भिन्न भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए गए शब्द संकर कहलाते हैं, जैसे- रेल (अंग्रेजी) + गाड़ी (हिन्दी) = रेलगाड़ी

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

देशज – थैला, गड़बड़, लोटा।

विदेशी – बेगम, जवाब, आराम।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विदेशी स्त्रोत का है?


A) रोशनदान
B) आलस
C) उलूक
D) आज

View Answer

Related Questions - 2


ध्वनि के अनुकरण के आधार पर जो शब्द निर्मित हो गए हैं और जिनकी व्युत्पत्ति अज्ञात है, ऐसे शब्दों को क्या कहा जाता है?


A) तत्सम शब्द
B) देशज शब्द
C) विदेशज शब्द
D) प्राकृत शब्द

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा शब्द देशज नहीं है?


A) कंचन
B) कचोट
C) कंजर
D) करवट

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सा शब्द विदेशज है?


A) रिक्शा
B) जूता
C) तेंदुआ
D) नव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित मे एकाक्षरी शब्द है।


A) श्वास
B) भाषा
C) महिला
D) कमल

View Answer