Question :

दो भिन्न भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए गए शब्द हैं-


A) देशज
B) शंकर
C) संकर
D) विदेशी

Answer : C

Description :


दो भिन्न भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए गए शब्द संकर कहलाते हैं, जैसे- रेल (अंग्रेजी) + गाड़ी (हिन्दी) = रेलगाड़ी

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

देशज – थैला, गड़बड़, लोटा।

विदेशी – बेगम, जवाब, आराम।


Related Questions - 1


‘अता-पता’ शब्द उदाहरण हैं-


A) निरर्थक-सार्थक युग्म
B) विपरीतार्थक युग्म
C) अनेकार्थी युग्म
D) पर्याय युग्म

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से देशज शब्द है।


A) क्षण
B) झोला
C) अखबार
D) नमक

View Answer

Related Questions - 3


‘आलपीन’ और ‘गमला’ किस विदेशी भाषा के शब्द हैं?


A) फ्रेंच
B) पुर्तगाली
C) अंग्रेजी
D) जापानी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से ‘नीलकण्ठ’ कौन-सा शब्द है?


A) रुढ़
B) यौगिक
C) योगरुढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित मे एकाक्षरी शब्द है।


A) श्वास
B) भाषा
C) महिला
D) कमल

View Answer