Question :

दो भिन्न भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए गए शब्द हैं-


A) देशज
B) शंकर
C) संकर
D) विदेशी

Answer : C

Description :


दो भिन्न भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए गए शब्द संकर कहलाते हैं, जैसे- रेल (अंग्रेजी) + गाड़ी (हिन्दी) = रेलगाड़ी

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

देशज – थैला, गड़बड़, लोटा।

विदेशी – बेगम, जवाब, आराम।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से एक अंग्रेजी भाषा का नहीं है।


A) लालटेन
B) रेल
C) इंच
D) कूपन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विदेशी स्त्रोत का है?


A) रोशनदान
B) आलस
C) उलूक
D) आज

View Answer

Related Questions - 3


‘बाल्टी’ कैसा शब्द है?


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशज

View Answer

Related Questions - 4


‘अलमारी कौन-सी’ भाषा का शब्द है?


A) फारसी
B) पुर्तगाली
C) अरबी
D) संस्कृत

View Answer

Related Questions - 5


किस विकल्प मे उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के भेद दिए गए हैं?


A) उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास
B) एकार्थी, अनेकार्थी, पर्याय, विलोम
C) तत्सम, तद्भव, देशज, आगत
D) तत्सम, अर्धतत्सम, देशज दीर्घ

View Answer