Question :

दो भिन्न भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए गए शब्द हैं-


A) देशज
B) शंकर
C) संकर
D) विदेशी

Answer : C

Description :


दो भिन्न भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए गए शब्द संकर कहलाते हैं, जैसे- रेल (अंग्रेजी) + गाड़ी (हिन्दी) = रेलगाड़ी

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

देशज – थैला, गड़बड़, लोटा।

विदेशी – बेगम, जवाब, आराम।


Related Questions - 1


उत्त्पति के आधार पर शब्द के __________ भेद हैं।


A) एक
B) दो
C) तीन
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


योगरुढ़ शब्द कौन है?


A) योद्धा
B) दशानन
C) राक्षस
D) सुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-सा शब्द देशज है?


A) आग
B) बच्चा
C) खिड़की
D) फूल

View Answer

Related Questions - 4


विदेशी शब्द नहीं है-


A) काजू
B) कारतूस
C) पेट
D) जमीन

View Answer

Related Questions - 5


विदेशज शब्द है-


A) चश्मा
B) जूता
C) जीभ
D) वायु

View Answer