Question :

निम्नलिखित में यौगिक शब्द छाँटिए-


A) दशानन
B) परोपकार
C) चतुर्भुज
D) गोपाल

Answer : B

Description :


परोपकार यौगिक शब्द है, जबकि शेष विकल्प- दशानन, चतुर्भुज, गोपाल योगरुढ़ शब्द है।


Related Questions - 1


निम्न में विदेशी शब्द कौन-सा है?


A) उष्ट्र
B) अमीर
C) प्रिय
D) भक्त

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ‘आगत’ शब्द है।


A) तुन्द
B) अखबार
C) दूर्वा
D) द्विप्रहर

View Answer

Related Questions - 3


देशज शब्द छाँटिए-


A) तारीख
B) डिबिया
C) सूरज
D) जनम

View Answer

Related Questions - 4


ऐसे शब्द जो विदेशी भाषाओं से आकर हिन्दी में प्रचलित हो जाते हैं, वे शब्द है-


A) विदेशी
B) देशज
C) तत्सम
D) तद्भव

View Answer

Related Questions - 5


पंकज, जलज आदि किस प्रकार के शब्द है-


A) रुढ़
B) यौगिक
C) योगरुढ़
D) मिश्रित

View Answer