Question :

निम्नलिखित में यौगिक शब्द छाँटिए-


A) दशानन
B) परोपकार
C) चतुर्भुज
D) गोपाल

Answer : B

Description :


परोपकार यौगिक शब्द है, जबकि शेष विकल्प- दशानन, चतुर्भुज, गोपाल योगरुढ़ शब्द है।


Related Questions - 1


‘आलपीन’ और ‘गमला’ किस विदेशी भाषा के शब्द हैं?


A) फ्रेंच
B) पुर्तगाली
C) अंग्रेजी
D) जापानी

View Answer

Related Questions - 2


ध्वनि के अनुकरण के आधार पर जो शब्द निर्मित हो गए हैं और जिनकी व्युत्पत्ति अज्ञात है, ऐसे शब्दों को क्या कहा जाता है?


A) तत्सम शब्द
B) देशज शब्द
C) विदेशज शब्द
D) प्राकृत शब्द

View Answer

Related Questions - 3


विदेशी शब्द नहीं है-


A) काजू
B) कारतूस
C) पेट
D) जमीन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है?


A) पगड़ी
B) लोटा
C) ठेठ
D) साँझ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से देशज शब्द है।


A) क्षण
B) झोला
C) अखबार
D) नमक

View Answer