निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
AEHN : BGKR : : DFGN : ?
A) EHJR
B) EIJR
C) EHKQ
D) DHKQ
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
सुनार : स्वर्ण : : ?
A) बढ़ई : लकड़ी
B) मोची : जूता
C) जौहरी : आभूषण
D) नाई : शेव (हजामत)
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
बुकर पुरस्कार : साहित्य : : ?
A) ग्रेमी पुरस्कार : पत्रकारिता
B) पुलित्जर पुरस्कार : पत्रकारिता
C) ग्लोबल पुरस्कार : फिल्म
D) ऑस्कर पुरस्कार : पर्यावरण
Related Questions - 3
जिस प्रकार गहरा का सम्बन्ध महासागर से है, उसी प्रकार उथला का सम्बन्ध किससे है?
A) झरना
B) गहराई
C) तालाब
D) कुँआ
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
5246 : 17 : : 4296 : ?
A) 20
B) 19
C) 21
D) 27
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
मच्छर : मलेरिया : : ?
A) मक्खी : भोजन
B) सड़क : दुर्घटना
C) मिट्टी : कटाव
D) तम्बाकू : कैंसर