निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(6, 30, 90)
A) (6, 42, 86)
B) (7, 42, 218)
C) (6, 24, 70)
D) (8, 48, 192)
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
खरगोश, चूहा, बकरी
A) मांसाहारी
B) शाकाहारी
C) अण्डज
D) गाय
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
लोहा, चाँदी, सोना
A) अभिभावक, पिता, माता
B) पेड़, शाखा, फल
C) हाथ, पैर शरीर
D) हिरण, शेर, भेड़
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
637 : 9 : : ? : ?
A) 572 : 11
B) 604 : 15
C) 323 : 12
D) 207 : 3
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।
ROUGH का UHROG से सम्बन्ध है और PLUCK का UKPLC से सम्बन्ध है।
Question :- ANCHOR का सम्बन्ध ______________ से है।
A) NHRACO
B) HORANC
C) ACONHR
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 5
जिस प्रकार महासागर का सम्बन्ध तालाब से है, उसी प्रकार किलोमीटर का सम्बन्ध किससे है?
A) मीटर
B) मिलीमीटर
C) सेन्टीमीटर
D) डेसीमीटर