अच्छा जैसे बुरे से सम्बन्धित है वैसे ही छत किससे सम्बन्धित है?
A) दीवार
B) खम्भा
C) खिड़की
D) फर्श
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
8 : 24 : : ? : 32
A) 5
B) 6
C) 10
D) 8
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
लीरा, दीनार, यूरो
A) मुद्रा
B) मीरा
C) रुपया
D) हीरा
Related Questions - 3
जिस प्रकार पहिया का सम्बन्ध वृत्त से है, उसी प्रकार सन्तरा का सम्बन्ध किससे है?
A) बेलन
B) वर्तुल
C) दीर्घवृत्त
D) घनाभ
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
साँप, घड़ियाल, सरीसृप
A) चमगादड़, गाय, स्तनधारी
B) चमगादड़, तोता, पक्षी
C) कछुआ, मेढ़क, स्तनधारी
D) शेर, मगरमच्छ, सरीसृप