जिस प्रकार SEAL का सम्बन्ध ASLE से है, उसी प्रकार POUR का सम्बन्ध किससे है?
A) UPRO
B) UPOR
C) ROUP
D) RPUO
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
826 : 96 : : ? : ?
A) 111 : 3
B) 222 : 8
C) 333 : 9
D) 426 : 40
Related Questions - 2
जिस प्रकार पानी का सम्बन्ध प्यास से है, उसी प्रकार भोजन का सम्बन्ध किससे है?
A) खाना
B) रसोइया
C) भूख
D) भूखे
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(5, 9, 16)
A) (4, 8, 16)
B) (6, 9, 12)
C) (7, 11, 18)
D) (8, 11, 12)
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Flow-Sheet : Manufacturer :: ?
A) Script : Actor
B) Blue Print : Architect
C) Formula : Product
D) Cameraman : Film
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।
पैनीसिलिन : A : : B : रोग
A) A. जीवन, B. मृत्यु
B) A. औषधि, B. ब्रोंकाइटिस
C) A. यक्ष्मा B. निवारण
D) A. वर्ण, B. जाति