Question :

जिस प्रकार SEAL का सम्बन्ध ASLE से है, उसी प्रकार POUR का सम्बन्ध किससे है?


A) UPRO
B) UPOR
C) ROUP
D) RPUO

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

खिड़की : बढ़ई : : मूर्ति : ?


A) मूर्तिकार
B) मिस्त्री
C) लुहार
D) सुनार

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्रकार औषधि का सम्बन्ध कमजोरी से है, उसी प्रकार किताब का सम्बन्ध किससे है?


A) अज्ञानता
B) लेखन
C) ज्ञान
D) रोग

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

9 : 35 : : 7 : ?


A) 48
B) 42
C) 34
D) 13

View Answer

Related Questions - 4


ताले का चाबी से वही सम्बन्ध है, जो अपराध का _________ से है।


A) जाँच
B) रहस्य
C) अपराधी
D) दोषसिद्धि

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।

 

पेग्विन, ऑस्ट्रिच, कीवी, एमू

 

A. ये सभी रेगिस्तान हैं

B. ये सभी स्तनधारी हैं

C. य सभी समुद्री चिड़ियाँ हैं

D. उपरोक्त में से कोई भी उड़ नहीं सकता है


A) D
B) B
C) A
D) C

View Answer