निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ACEG : IKMO : : PRTV : ?
A) QRUW
B) JLMP
C) WXAC
D) XZBD
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
अँधेरा : प्रकाश : : ?
A) अपवित्र : संदूषित
B) उपार्जित : संचित
C) अस्वस्थ : रोगग्रस्त (विकृत)
D) गरम : ठण्डा
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
- <sup>3</sup>⁄<sub>7</sub> : <sup>7</sup>⁄<sub>3</sub> : : <sup>9</sup>⁄<sub>2</sub> : ?
A) 2⁄9
B) - 9⁄2
C) 7⁄2
D) - 2⁄9
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
MDNT : 1423137 : : KKGK : ?
A) 16612016
B) 16160216
C) 16162016
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
गंगा, यमुना, सरस्वती
A) सरिता
B) सीता
C) माया
D) सोन
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
डंडा, खम्भा, झण्डा
A) तख्ता
B) शहतीर
C) धुरा (दण्ड या शाफ्ट)
D) इमारती लकड़ी