निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
कायर, बहादुर, ईमानदार
A) आडम्बरहीन
B) प्रसन्न
C) साहसी
D) सुन्दर
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
लेखक : किताब : : ?
A) दर्जी : सुई
B) चिकित्सक : मरीज
C) बढ़ई : फर्नीचर
D) ज्वैलर : सोना
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Energy : Dissipate :: ?
A) Food : Temperature
B) Power : Generator
C) Atom : Explosion
D) Money : Squander
Related Questions - 3
गणित का तर्क से वही सम्बन्ध है, जो विज्ञान का __________ से है।
A) प्रयोग
B) प्रयोगशाला
C) वैज्ञानिक
D) तथ्य
Related Questions - 4
पुस्तक का पुस्तकालय से वही सम्बन्ध है, जो पशु का ________ से है।
A) पालतू
B) शिकारी
C) जंगली
D) चिड़ियाघर
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
चलना : दौड़ना : : पवन : ?
A) मौसम
B) वायु
C) वर्षा
D) तुफान