Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

HKNQ : GDAX : : SVYB : ?


A) TQMK
B) ROLI
C) ZVTQ
D) ADGJ

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


जिस प्रकार पादरी का सम्बन्ध चोगा से है, उसी प्रकार वकील का सम्बन्ध किससे है?  


A) कोट
B) टोपी
C) लबादा
D) टाई

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

अन्तर्मुखी : बहिर्मुखी : : ?


A) कोण : स्पर्शज्या
B) चरम : अन्तरिम
C) विरुद्ध : समर्थन
D) कार्यवाही : कानून

View Answer

Related Questions - 3


रक्त जैसें शिरा से सम्बन्धित है वैसे ही तेल किससे सम्बन्धित है?


A) कार
B) इंजन
C) पाइपलाइन
D) पेट्रोल

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।

 

नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रोड़ शो

 

A. इन सबका इस्तेमाल कोई सामाजिक सन्देश देने के लिए किया जा सकता है

B. ये सभी थियेटर्स में प्रदर्शित किए जाते हैं

C. ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं

D. कोई समानता नहीं है


A) D
B) A
C) C
D) B

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

ACEG : IKMO : : PRTV : ?


A) QRUW
B) JLMP
C) WXAC
D) XZBD

View Answer