Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

18 : 30 : : 36 : ?


A) 64
B) 66
C) 54
D) 62

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

हॉकी, क्रिकेट, पोलो


A) कलम
B) दिलीप ट्रॉफी
C) खेल
D) फुटबॉल

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्रकार ऊन का सम्बन्ध भेड़ से है, उसी प्रकार रेशम का सम्बन्ध किससे है?


A) तसर
B) कीड़ा
C) मधुमक्खी
D) मलबरी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

दस : दशमलव : : दो : ?


A) साप्त (सैपटेट)
B) युग्मक (बाइनरी)
C) श्रीफल (क्विन्स)
D) चौरागा (क्वार्टेट)

View Answer

Related Questions - 4


जिस प्रकार पानी का सम्बन्ध प्यास से है, उसी प्रकार भोजन का सम्बन्ध किससे है?  


A) खाना
B) रसोइया
C) भूख
D) भूखे

View Answer

Related Questions - 5


जिस प्रकार युद्धनीतिज्ञ का सम्बन्ध अभियान से है, उसी प्रकार राजनीतिज्ञ का सम्बन्ध किससे है?  


A) राजनीति
B) अव्यवस्था
C) चित्रण
D) प्रेरणा

View Answer