Question :

निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

घोंसला, गुफा, बिल


A) जानवर
B) कुत्ता
C) निवास स्थान
D) अस्तबल

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

प्रतिरोध : ओम : : विद्युतधारा : ?


A) फैराडे
B) रेडियन
C) एम्पियर
D) वोल्ट

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्रकार सफलता का सम्बन्ध खुशी से है, उसी प्रकार असफलता का सम्बन्ध किससे है?  


A) क्रोध
B) दुःख
C) प्रसन्न
D) पराजय

View Answer

Related Questions - 3


कौन वैसा ही है, जैसे – अप्रैल, जून, सितम्बर, ?


A) जुलाई
B) अगस्त
C) नवम्बर
D) वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं तथा इसके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।

 

ग्रे बुक, ब्लू बुक, ऑरेंज बुक


A) पुस्तक
B) रेड बुक
C) सरकारी दस्तावेज
D) येलो बुक

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।

 

A : श्वानीय : : B : गोजातीय


A) A. कुत्ता, B. शेर
B) A. गाय, B. बछड़ा
C) A. भेड़िया, B. बैल
D) A. कुत्ता, B. बिल्ली

View Answer