Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

कबूतर : शान्ति : : ?


A) ताज : सिर
B) सफेद झण्डा : समर्पण
C) लॉरेज : विजय
D) युद्ध : स्वतन्त्रता

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 

<sup>C</sup>&frasl;<sub>F</sub> : <sup>6</sup>&frasl;<sub>3</sub> : : <sup>L</sup>&frasl;<sub>O</sub> : ?


A) 1215
B) 1511
C) 1512
D) 1514

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह  कौन-सा शब्द है?

 

Coldly, old; Golden, old; Plastic, ?


A) stic
B) plas
C) last
D) tic

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

720 : 840 : : 60 : ?


A) 76
B) 80
C) 70
D) 74

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

अँधेरा : प्रकाश : : ?


A) अपवित्र : संदूषित
B) उपार्जित : संचित
C) अस्वस्थ : रोगग्रस्त (विकृत)
D) गरम : ठण्डा

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

हॉकी, क्रिकेट, पोलो


A) कलम
B) दिलीप ट्रॉफी
C) खेल
D) फुटबॉल

View Answer