Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।

 

पैनीसिलिन : A : : B : रोग


A) A. जीवन, B. मृत्यु
B) A. औषधि, B. ब्रोंकाइटिस
C) A. यक्ष्मा B. निवारण
D) A. वर्ण, B. जाति

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।

 

llliterate : Uneducated :: ?


A) City : Village
B) Country : State
C) Palace : Hut
D) Vision : Sight

View Answer

Related Questions - 2


कौन वैसा ही है, जैसे – जनवरी, फरवरी, मार्च, ?


A) दिन
B) मंगलवार
C) अप्रैल
D) महीना

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

534 : 625 : : 381 : ?


A) 446
B) 486
C) 492
D) 412

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 

<sup>C</sup>&frasl;<sub>F</sub> : <sup>6</sup>&frasl;<sub>3</sub> : : <sup>L</sup>&frasl;<sub>O</sub> : ?


A) 1215
B) 1511
C) 1512
D) 1514

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।

 

Water : Swim : : ?


A) Flood : Damage
B) Knote : Tie
C) Graze : Grass
D) Ground : Play

View Answer