Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।

 

पैनीसिलिन : A : : B : रोग


A) A. जीवन, B. मृत्यु
B) A. औषधि, B. ब्रोंकाइटिस
C) A. यक्ष्मा B. निवारण
D) A. वर्ण, B. जाति

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कौन वैसा ही है, जैसे – पटना, लखनऊ, राँची, ?


A) देहरादून
B) उदयपुर
C) इलाहाबाद
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

FLOP का OPFL से सम्बन्ध है और SECOND का ONDSEC से सम्बन्ध है।

 

Ques :- MIXTURE का सम्बन्ध ______________ से है।


A) TUREMIX
B) UREMIXT
C) URETMIX
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 

STAR : 1920118, MARS : 1311819, PARK : ?


A) 1618111
B) 1611811
C) 1811611
D) 1721812

View Answer

Related Questions - 4


जिस प्रकार SEAL का सम्बन्ध ASLE से है, उसी प्रकार POUR का सम्बन्ध किससे है?


A) UPRO
B) UPOR
C) ROUP
D) RPUO

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?

 

But → Tub, Sun → Nus, For → ?


A) Orf
B) Rfo
C) Rof
D) Fro

View Answer