Question :

निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

WUS : DFH : : MKI : ?


A) LJH
B) GEC
C) OQS
D) NPR

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।

 

(3, 9, 11)


A) (5, 25, 20)
B) (6, 36, 38)
C) (7, 49, 45)
D) (8, 16, 24)

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

खुरदरा : चिकना : : व्यवस्थित : ?


A) बेढंगा
B) निश्चित
C) सतर्क
D) चौकस

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?

 

tip → Pit, gum → mug, pool → ?


A) ploo
B) topo
C) lopo
D) loop

View Answer

Related Questions - 4


जिस प्रकार DRIVE का सम्बन्ध ESJWF से है, उसी प्रकार FIGHT का सम्बन्ध किससे है?


A) EHFGS
B) GJHIU
C) GJFHU
D) EJFGU

View Answer

Related Questions - 5


जिस प्रकार लाल का सम्बन्ध रुकना से है, उसी प्रकार हरा का सम्बन्ध किससे है?


A) रंग
B) पेन्ट
C) दिया
D) चलना

View Answer