निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
टमाटर, अमरुद, तरबूज, सन्तरा
A) ये सभी फल हैं
B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
पैर का मनुष्य से वही सम्बन्ध है, जो खुर का __________ से है।
A) कुत्ता
B) गाय
C) बिल्ली
D) खरगोश
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ENGINE : CLEGLC : : ? : KMRMP
A) METER
B) ROTAR
C) MOTOR
D) GEARN
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
मच्छर : मलेरिया : : ?
A) मक्खी : भोजन
B) सड़क : दुर्घटना
C) मिट्टी : कटाव
D) तम्बाकू : कैंसर
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
वकील, न्यायधीश, न्यायालय
A) रोगी, डॉक्टर, अस्पताल
B) छात्र, नर्स, स्कूल
C) घोड़ा, शेर, अस्तबल
D) व्हेल, डालफिन, भूमिगत जल
Related Questions - 5
जिस प्रकार पानी का सम्बन्ध प्यास से है, उसी प्रकार भोजन का सम्बन्ध किससे है?
A) खाना
B) रसोइया
C) भूख
D) भूखे