निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
टमाटर, अमरुद, तरबूज, सन्तरा
A) ये सभी फल हैं
B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
हॉकी, क्रिकेट, पोलो
A) कलम
B) दिलीप ट्रॉफी
C) खेल
D) फुटबॉल
Related Questions - 2
जिस प्रकार Knife का सम्बन्धित है Cut से उसी प्रकार बन्दूक (Gun) सम्बन्धित है?
1. Dig
2. Grip
3. Shoot
4. Scoop
A) A
B) D
C) C
D) B
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Bunch : Key :: ?
A) Hound : Pack
B) Beehive : Bee
C) Bouquet : Flower
D) Team : Competition
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(64, 48, 32)
A) (96, 84, 60)
B) (48, 36, 27)
C) (90, 72, 54)
D) (16, 12, 9)
Related Questions - 5
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
Oxygen : Burn :: Carbon dioxide : ?
A) Isolate
B) Foam
C) Extinguishes
D) Explode