निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
HAND, AND; TEAR, EAR; STAB, ?
A) TAB
B) STA
C) BAT
D) MAT
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
20 : 11 : : 102 : ?
A) 49
B) 52
C) 61
D) 98
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Intelligentia : Elitist : : ?
A) Gentry : Public
B) Outer Shell : Sea Shell
C) Rabble : Plebeian
D) Intelligency : Intelligent
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
चिट्ठी : लिफाफा : : ?
A) टिकट : डाक
B) त्वचा : शरीर
C) दीवार : ईट
D) नारियल : खोपड़ी
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
अन्तर्मुखी : बहिर्मुखी : : ?
A) कोण : स्पर्शज्या
B) चरम : अन्तरिम
C) विरुद्ध : समर्थन
D) कार्यवाही : कानून
Related Questions - 5
जिस प्रकार लोहे का सम्बन्ध धातु से है, उसी प्रकार पीतल का सम्बन्ध किससे है?
A) लोहा
B) मिश्रधातु
C) ताँबा
D) जिंक