निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
bit → tub, nib → bun, tin → ?
A) nit
B) nut
C) int
D) nti
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
टालना : स्थगन : : निगमन : ?
A) अनुमान
B) रक्षा
C) प्रकट
D) विरोध
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।
FLOP का OPFL से सम्बन्ध है और SECOND का ONDSEC से सम्बन्ध है।
Ques :- MIXTURE का सम्बन्ध ______________ से है।
A) TUREMIX
B) UREMIXT
C) URETMIX
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
कुश्ती, कराटे, बॉक्सिंग
A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) जूड़ो
D) पोलो
Related Questions - 4
जिस प्रकार पादरी का सम्बन्ध चोगा से है, उसी प्रकार वकील का सम्बन्ध किससे है?
A) कोट
B) टोपी
C) लबादा
D) टाई
Related Questions - 5
जिस प्रकार अशिक्षित का सम्बन्ध शिक्षा से है, उसी प्रकार रोगी का सम्बन्ध किससे है?
A) औषधि
B) चिकित्सक
C) शिक्षक
D) स्टेथोस्कोप