Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

तीर : धनुष : : ?


A) फुटबॉल : हाथ
B) सलाद : चाकू
C) गोली : बंदूक
D) धुआँ : पानी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

सुवास : सुगन्ध : : शहत : ?


A) तरल
B) मिठास
C) भूरा
D) क्रिस्टल

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

HNP : JPR : : QRS : ?


A) KNO
B) STU
C) NQR
D) TZA

View Answer

Related Questions - 3


जिस प्रकार औषधि का सम्बन्ध कमजोरी से है, उसी प्रकार किताब का सम्बन्ध किससे है?


A) अज्ञानता
B) लेखन
C) ज्ञान
D) रोग

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

AZBY : DWEV: : HSIR : ?


A) JQKO
B) KPOL
C) KPLO
D) KOLP

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 

M ×  N : 13 ×  14 : : F × R : ?


A) 14 × 15
B) 5 × 17
C) 6 × 18
D) 7 × 19

View Answer