Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

तीर : धनुष : : ?


A) फुटबॉल : हाथ
B) सलाद : चाकू
C) गोली : बंदूक
D) धुआँ : पानी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जिस प्रकार ऊन का सम्बन्ध भेड़ से है, उसी प्रकार रेशम का सम्बन्ध किससे है?


A) तसर
B) कीड़ा
C) मधुमक्खी
D) मलबरी

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

लीरा, दीनार, यूरो


A) मुद्रा
B) मीरा
C) रुपया
D) हीरा

View Answer

Related Questions - 3


जिस प्रकार SEAL का सम्बन्ध ASLE से है, उसी प्रकार POUR का सम्बन्ध किससे है?


A) UPRO
B) UPOR
C) ROUP
D) RPUO

View Answer

Related Questions - 4


कौन वैसा ही है, जैसे – पटना, लखनऊ, राँची, ?


A) देहरादून
B) उदयपुर
C) इलाहाबाद
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।

 

(8, 40, 56)

 


A) (3, 15, 21)
B) (7, 28, 49)
C) (5, 20, 45)
D) (6, 24, 36)

View Answer